भोपाल, 06 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज अपनी “काकी” के निधन के कारण अचानक गृहनगर उज्जैन पहुंचे और उन्हें अंतिम विदायी दी।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में लिखा है, “ममता, वात्सल्य एवं अनुशासन की प्रतिमूर्ति, मां के समान सदैव स्नेह की वर्षा कर मुझे श्रम और समर्पण से सफलता के लिए प्रेरित करने वाली परम पूज्य काकी श्रीमती अन्नपूर्णा देवी यादव जी का देवलोेकगमन अत्यंत ही दुखद है। उज्जैन स्थित निवास पर श्रद्धेय काकी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चरणों में कोटि कोटि प्रणाम किया। आपका अनुशासित जीवन हम सभी को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। बाबा महाकाल से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत की परम पुण्य आत्मा को मोक्ष एवं शांति प्रदान करें।” मुख्यमंत्री पोस्ट के साथ ही कुछ चित्र भी साझा किए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव को तय कार्यक्रम के अनुरूप दिन में यहां मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नर्मदापुरम संभाग के उद्योगपतियाें से चर्चा करना थी। लेकिन उन्हें अचानक उज्जैन जाना पड़ा और फिर उन्होंने उज्जैन से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नर्मदापुरम में शनिवार यानी सात दिसंबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव की तैयारियों के संबंध में उद्योगपतियाें और अधिकारियों से चर्चा की।