नवभारत
बागली। बुधवार 27 नवंबर को
पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के त्री शताब्दी समारोह वर्ष के निमित्त वैचारिक चिंतन हेतु व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है। उक्त व्याख्यान माला जनपद सभागृह बागली में शाम 4:30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्त के रूप में विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री राम जी भाई उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य अखिलेश मंडलोई एवं धर्मेंद्र गुरु ने देते हुए बताया कि इस दौरान सभी प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया गया है। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर परम शिव भक्त होकर नर्मदा उपासक होने के साथ-साथ विस्थापित सनातन धर्म की संस्थापक स्थापना वाली शासक रही है ।उनके प्रयासोंसे भारतवर्ष के कोने-कोने में द्वारा तोड़े गए मंदिरों और धार्मिक स्थलों का फिर से जीर्णोद्धार करते हुए सनातन परंपरा को आगे बढ़ाया चाहे काशी विश्वनाथ मंदिर हो या त्रंबकेश्वर मंदिर हो या ज्वाला देवी मंदिर हो महेश्वर घाट हो ऐसे कई अनेक धार्मिक स्थान है। जहां पर देवी अहिल्याबाई होल्कर ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पुराने वैभव को वापस लौटाया। श्री शताब्दी वर्ष को पूरे देश में समारोह के रूप में मनाया जा रहा है इसी श्रृंखला में बागली में भी व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है।