इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जैकब बेथेल को मौका

लंदन, 26 नवंबर (वार्ता) इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम में युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को पदार्पण का मौका दिया है।

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरुआती मुकाबले के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बेथेल ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज के दौरान हाल ही में शानदार फॉर्म के दम पर एकादश में जगह बनाई है और वह पदार्पण टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स टीम के कप्तान होंगे। क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से को तेज गेंदबाजी की कमान सौंपी गई और स्पिनर की जिम्मेदारी शोएब बशीर पर होगी।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड अगले साल के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दावेदारी से बाहर है। जबकि न्यूजीलैंड अभी भी घरेलू मैदान पर 3-0 से सीरीज जीतकर चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकता है।

पहला टेस्ट क्राइस्टचर्च में गुरुवार को शुरू होगा। सीरीज के आखिरी दो टेस्ट वेलिंगटन और हैमिल्टन में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, ओली पोप (विकेट कीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर ।

 

Next Post

एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई नहीं होगा बड़ा बदलाव: मैकडोनाल्ड

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एडिलेड, 26 नवंबर (वार्ता) पर्थ टेस्ट में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच और चयनकर्ता एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा […]

You May Like