एडिलेड में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई नहीं होगा बड़ा बदलाव: मैकडोनाल्ड

एडिलेड, 26 नवंबर (वार्ता) पर्थ टेस्ट में भारत के हाथों मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच और चयनकर्ता एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा रहा है।

पहले टेस्ट मैच में हार के बाद मैकडोनाल्ड ने कहा, “एडिलेड के चेंजरूम में वही खिलाड़ी होंगे।” उन्होंने कहा, “आप दुनिया में कहीं भी जाएं परिस्थितियों के हिसाब से हमेशा खिलाड़ियों को चुनने पर विचार किया जाता है।”

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार पर्थ में खेली गई एकादश के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में विकेटकीपर और बैक-अप बल्लेबाज जॉश इंग्लिस और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को दूसरे टेस्ट के लिए चुना जा सकता है। मैकडोनाल्ड ने स्वीकार किया कि नंबर तीन बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन फॉर्म में नहीं हे जो कुछ चिंता का विषय है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कोच को भरोसा है कि दाएं हाथ का यह खिलाड़ी जल्दी ही लय में आयेगा और वह स्थिति बदल सकता है।

मैकडोनाल्ड ने आगे ऐसी किसी भी संभावना से इंकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सितारे भारत के खिलाफ 6 दिसंबर को एडिलेड ओवल में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले घरेलू क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

उन्होंने घरेलू क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों की एडिलेड में वापसी की संभावना से इंकार करते हुए कहा कि हमारे दिमाग में यह बात नहीं आई है।”

उन्होंने मार्श के प्रदर्शन को लेकर कहा कि हम ऑलराउंडर की गेंदबाजी से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, “हमें पता था कि मिच थोड़ा कमजोर था, लेकिन मुझे लगता है कि पहली पारी में उसका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था।”

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हम बेहतर प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं, इस बारे में बातचीत होगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस समय मनोबल कोई मुद्दा है।”

गौरतलब है कि चार मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से शुरू होगा।

Next Post

खाद के संकट का वार : पटवारी

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि दोनों स्थानों की भारतीय जनता पार्टी सरकारें खेती-किसानी पर गहरा आघात […]

You May Like

मनोरंजन