विधायक बोले. प्रशासनिक स्तर तक सीमित न रहें, आयोजन आमजन की हो सहभागिता
खरगोन। शहर में 14 ओर 15 जनवरी को गौरव दिवस मनाया जाने वाला है। इस गौरव दिवस में आमजन की सहभागिता बढ़े इसको लेकर शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में बैठक आयोजित कि गई। इसमें शहर के प्रबुद्धजनों के सुझाव भी मांगे गए। बैठक में सभी ने एक मत होकर कार्यक्रमों की थीम हाल ही में ब्रह्मलीन हुए संतश्री सियाराम बाबा को श्रद्धांजलि एवं उन्हें समर्पित होने का सुझाव रखा।
आयोजन की रूपरेखा नगरपालिका द्वारा तैयार की जा रही है। बैठक में विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने कहा कि यह आयोजन प्रशासनिक स्तर तक सीमति न रहे, बल्कि इसमें आमजन की सहभागिता हो, इसलिए ऐसे आयोजन रखें, जिसमें लोग स्वैच्छा से शामिल हो सके। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, नपाध्यक्ष छाया जोशी, सीएमओ एमआर निगवाल, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा आदि ने भी कार्यक्रम की रुपरेखा रखी। इसमें पंडित राजेंद्र परसाई ने शहर की सांस्कृतिक, प्राचीन इमारत और बौद्धिक, रचनात्मक रुप से पहचान बढ़ाने वाले आयोजनों का सुझाव रखा। कुछ मुद्दों पर बहस होने पर विधायक ने दो टूक कहा कि यह बैठक गौरव दिवस के लिए है, शहर की समस्याओं निवारण के लिए नही है। इस दौरान कुंदा सफाई का मुद्दा भी उठा, जिस पर विधायक ने कहा वर्तमान में कुंदा में पर्याप्त पानी है, जिससे जलकुंभी की समस्या दुर हो रही है, और कुंदा में नौका विहार की व्यवस्था भी की गई है। बैठक में भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष परसराम चौहान, आशुतोष पुरोहित, दीप जोशी, मामराज सैनी, प्रकाश भावसार, सुनील शर्मा, सदाशिव वर्मा, दीपक डंडीर, डॉ. शरद दिंडोरकर, ओम रामणेकर, देवेंद्र जादौन आदि ने भी अपने सुझाव रखे।