पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगा स्थापना दिवस समारोह

*समय सीमा प्रकरणों की बैठक

सतना 28 अक्टूबर /मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस 1 नवम्बर को मनाया जायेगा। सतना जिले का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। सोमवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न समय सीमा प्रकरणों की बैठक में तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एसडीएम जीतेन्द्र वर्मा, एपी द्विवेदी, आरएन खरे, राहुल सिलाडिया, एलआर जांगडे, अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा सहित जिला विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

म.प्र. के स्थापना दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण सामूहिक राष्ट्रगान के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन भी होंगे। कार्यक्रम का समापन 9.40 बजे मध्यप्रदेश गान के साथ होगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय स्तर पर 1 से 3 नवम्बर तक जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम होंगे। प्रदेश में 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सभी शासकीय भवनों पर रात्रि में रोशनी की जायेगी। इसी प्रकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 29 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम से चौपाटी सिविल लाइन तक ’’रन फार यूनिटी’’ का भी आयोजन किया जायेगा।

सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि सतना जिले प्रदेश में ग्रेडिंग के हिसाब से 13वें स्थान पर है। पिछले हफ्ते की लंबित 12088 कुल शिकायतों में 1071 और जुडकर इस हफ्ते 13159 लंबित हो गई है। सभी विभाग के अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि एक हजार दिवस से अधिक की शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर शून्य पर लायें, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। मार्कफेड की जिला विपणन अधिकारी के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में सीपी ग्राम की लंबित 176 शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये।

Next Post

जेट स्प्रे मशीन से पानी का छिडक़ाव कर रोकेंगे प्रदूषण

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like

मनोरंजन