मुरैना: नेशनल हाइवे नम्बर 44 पर एक तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सड़क किनारे रेलिंग से जा टकराई और जलकर राख हो गयी। एक्सीडेंट में धनेला गांव निवासी 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से घायलों को एम्बूलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।
धनेला गांव निवासी मनीष पुत्र पप्पू बाथम और बब्लू पुत्र रामलखन आदिवासी अपनी मोटरसाईकिल से मुरैना की ओर जा रहे थे। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। हाईवे पर स्थित टेकरी के पास उनकी मोटरसाईकिल सड़क किनारे बनी लोहे की रेलिंग से टकरा गयी जिससे तत्काल आग लग गयी। दोनों बाइक सवार दूर जाकर गिर पड़े। घटनास्थल के आसपास के लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने पुलिस को खबर दी, घायलों की मदद करने का प्रयास किया।