राहुल राठौर
कांटा फोड़ : कुछ दिनों पूर्व कांटा फोड़ निवासी आदिवासी युवक द्वारा कांटा फोड़ थाने पर नाबालिक बेटी के घर से लापता होने पर अपहरण की शंका को लेकर आवेदन दिया था। कांटा फोड़ पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी इस बीच हिंदू संगठनों को भी इस बात की जानकारी लगी उन्होंने नाबालिक लड़की को शीघ्र ढूंढने के लिए थाने पर संपर्क किया इस बीच जानकारी में आया कि नाबालिक आदिवासी लड़की को किसी मुस्लिम व्यक्ति ने अपने घर पर रखा है। कांटा फोड़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उक्त लड़की को बरामद करते हुए माता-पिता के सुपुर्द किया एवं संबंधित युवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 318 बात 24 धारा 137 (2)बी एन एस कायमी करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है।
मामला यह है ।कि काटां फोड निवासी नाबालिग बालिका को वहीं का रहने वाला इसाक पिता बाबू का पहले फुसला कर ले गया था। लड़की के कथन अनुसार एससी एसटी एक्ट धारा के साथ अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने जेल वारंट बनाकर संबंधित को जेल भेज दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा उप निरीक्षक विनय बघेल प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा प्रधान आरक्षक रामवीर प्रधान आरक्षक सुरेश आरक्षक प्रकाश आरक्षक संजय महिला आरक्षक रेखा की विशेष भूमिका रही