कांटा फोड़ में नाबालिक लड़की के लापता होने की घटना ने लिया नया मोड़ वहीं के युवक के घर से हुई बरामद

राहुल राठौर

कांटा फोड़ : कुछ दिनों पूर्व कांटा फोड़ निवासी आदिवासी युवक द्वारा कांटा फोड़ थाने पर नाबालिक बेटी के घर से लापता होने पर अपहरण की शंका को लेकर आवेदन दिया था। कांटा फोड़ पुलिस ने मामले की नजाकत को देखते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी इस बीच हिंदू संगठनों को भी इस बात की जानकारी लगी उन्होंने नाबालिक लड़की को शीघ्र ढूंढने के लिए थाने पर संपर्क किया इस बीच जानकारी में आया कि नाबालिक आदिवासी लड़की को किसी मुस्लिम व्यक्ति ने अपने घर पर रखा है। कांटा फोड़ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उक्त लड़की को बरामद करते हुए माता-पिता के सुपुर्द किया एवं संबंधित युवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 318 बात 24 धारा 137 (2)बी एन एस कायमी करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया है।

मामला यह है ।कि काटां फोड निवासी नाबालिग बालिका को वहीं का रहने वाला इसाक पिता बाबू का पहले फुसला कर ले गया था। लड़की के कथन अनुसार एससी एसटी एक्ट धारा के साथ अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने जेल वारंट बनाकर संबंधित को जेल भेज दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में थाना प्रभारी सुरेखा निमोदा उप निरीक्षक विनय बघेल प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा प्रधान आरक्षक रामवीर प्रधान आरक्षक सुरेश आरक्षक प्रकाश आरक्षक संजय महिला आरक्षक रेखा की विशेष भूमिका रही

Next Post

राजनीति में जिद्द हो तो प्रदीप जैसी

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विंध्य की डायरी डॉ रवि तिवारी अपनी कार्यसंस्कृति की वजह से विंध्यक्या , फिलहाल पूरे प्रदेश में जिद्द से चर्चित हो चुके सत्तारूढ़ दल के विधायक प्रदीप पटेल ने विंध्य की धरती से जो सन्देश दिया है. […]

You May Like