जबलपुर: अधारताल थानातंर्गत अमखेरा तालाब के पास बीती रात दो गुट आपस में भिड़ गए जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी। जिसमें कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि अमखेरा निवासी 40 वर्षीय रिंकू रैकवार बीती रात अपने भाई कल्लू को देखने तालाब की ओर गया था। जहां से उसे विकास उर्फ विक्की व सचिन मिले।
जिन्होंने पुरानी बात को लेकर विवाद करते हुए रिंकू के साथ मारपीट करते हुए लोहे की किसी चीज से हमला कर दिया। जिससे रिंकू को चोटे आ गई। वहीं विकास उर्फ विक्की बर्मन ने शिकायत दर्ज करायी कि चार माह पूर्व हुए विवाद को लेकर रिंकू रैकवार ने गालीगलौज करते हुए मारपीट कर उसे घसीट दिया, जिससे उसके शरीर में चोटे आ गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।