बेंगलुरु, (वार्ता) कर्नाटक में कथित वाल्मीकि निगम घोटाले के सिलसिले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है और 49.96 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।
एसआईटी ने निगम के पूर्व अधिकारियों और व्यापारियों सहित आरोपियों के खिलाफ प्रारंभिक आरोप पत्र दायर किया है। कथित घोटाले में 187.33 करोड़ रुपये की “गबन” की बात कही जा रही है, जिसके कारण मंत्री बी नागेंद्र को इस्तीफा देना पड़ा था। विपक्षी दल मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से भी इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं। एसआईटी ने आरोपियों से 16.83 करोड़ रुपये नकद, 11.7 करोड़ रुपये मूल्य का 16.25 किलोग्राम सोना और 4.51 करोड़ रुपये मूल्य की लग्जरी कारें और अन्य सामग्री जब्त की है।