तेंदुए ने गौवंश का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत

अंजड़, (नवभारत)।

गुरूवार-शुक्रवार दरमियान रात मोहीपुरा में एक पशुपालक के गौवंश को तेंदुए ने निशाना बनाया है। शुक्रवार सुबह पशुपालक अपने मवेशियों के पास बाड़े में किसी काम से पहुंचे, तो उन्हें घटना पता चली। मोहीपुरा निवासी हेमंत राजपूत ने बताया कि भारत पिता रामसिंह मंडलोई का पशुबाड़े जो गांव से लगा हुआ है। उसमें अन्य मवेशियों के साथ बंधे एक केड़े को तेंदुए ने मार डाला है। पशुबाड़े में घुसकर तेंदुए ने हमला किया। जिसके फुट प्रिंट भी देखे गए हैं।

इधर गौवंश (केड़े) को तेंदुए के द्वारा मौत के घाट उतारने से पशुपालक को लगभग 25 हजार रुपए का नुकसान पहुंचा है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही वन अधिकारी अनिल चौंगणें व अन्य घटनास्थल पहुंचे। बिते कई महीनों से ग्राम मोहीपुरा, दतवाडा, गोलाटा क्षेत्र में तेंदुए की मूवमेंट लगातार बनी हुई है। जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने एक बार फिर पिंजरा लगाकर वन्यजीव तेंदुए को पकडऩे की मांग की है।

Next Post

आईओटेकवर्ल्ड एविगेशन को रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन के लिए डीजीसीए की मंजूरी

Fri Aug 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 30 अगस्त (वार्ता) ड्रोन निर्माता आईओटेकवर्ल्ड एविगेशन को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठन (आरपीटीओ) की स्थापना की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने आज यह घोषणा करते हुये कहा कि यह […]

You May Like