
रायसेन, मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के दिगवाड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गठित चेकपोस्ट पर आज एक लक्जरी कार से नौ लाख रुपए की नगदी जप्त की गयी।
अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अदिति भावसार ने बताया की निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित चेक पोस्ट दल द्वारा बाड़ी में माधव सिंह केवलाझीर एवं देवेंद्र सिंह निवासी भोपाल की लक्जरी कार में राशि नौ लाख रुपए पाए गए, जिसे जप्त कर थाना प्रभारी भारकच्छ को सुपुर्त किया जाकर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।