*सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर ।*
*पेटलावद।*
सुबह से हुई तेज बारिश से पूरा क्षेत्र पानी से सरोबार हो गया। हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। सुबह प्रारंभ हुई तेज बारिश रूक रूक कर दोपहर 12 बजे तक चलती रही। जिससे क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर आ गये। वहीं माही डेम के गेट भी खोलना पडे। क्योंकी वहां पर भी लगातार हो रही बारिश से भरपुर पानी की आवक रही।
नगर के एक छोर से बहने वाली पंपावती नदी में भी भरपूर पानी की आवक रही। पंपावती नदी भी उफान पर रही और सुबह से लेकर दोपहर तक अपने पूरे उफान पर बही। प्रशासन ने सतर्कता के लिए मेला ग्राउंड वाले पुल पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई पुल के उपर पानी जाने पर किसी को पुल पार करने की अनुमति नहीं थी। एसडीएम अनिल राठौर और सीएमओ आशा भंडारी ने भी नगर के सभी वार्डो और नदी के आसपास के क्षेत्र में पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने इसके निर्देश दिये गये।
वही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई मार्गो का आवागमन बंद हो गया था। लगातार बारिश से कई क्षेत्रों से पेटलावद तहसील मुख्यालय का संपर्क भी टूट गया था। इसके साथ ही पेटलावद रायपुरिया मार्ग पर एक पेड गिर गया जिससे आवागमन भी बाधित रहा। लगातार बारिश से नदी नालो और कुओं में पानी पूर्ती हो चुकी है।
फसलें भी अधिक वर्षा से अब प्रभावीत हो रही है।
वहीं सुबह से तेज बारिश के कारण स्कूलों में भी अघोषित छुट्टी सा माहौल रहा। क्षेत्र की कई स्कूल बंद भी रही। इसके साथ ही कई स्कूलों में तो पानी तक भर गया। जहां पर आने जाने के रास्ते भी बंद हो गये। निचली बस्तीयों में भी जल भराव की स्थिति निर्मित हुई।