नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल फर्जी

नयी दिल्ली 22 मई (वार्ता) राजधानी दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों के बाद अब दिल्ली में सत्ता तथा सुरक्षा के महत्वपूर्ण स्तंभ माने जाने वाले नार्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की बुधवार को धमकी दी गयी हालांकि भवन की जांच के बाद पुलिस ने इस ई-मेल को फर्जी करार दिया।

सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय गृह तथा वित्त मंत्रालय के कार्यालय वाले भवन नार्थ ब्लॉक को बम से उडाने से संबंधित एक ई-मेल बुधवार को एक अधिकारी को भेजा गया था। अधिकारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद समूचे भवन की जांच और खोज बीन की गयी। जांच में किसी तरह की संदिग्ध चीज नहीं मिलने के बाद पुलिस ने कहा कि यह ई-मेल फर्जी था।

इससे पहले जांच और खोज बीन के लिए हरकत में आयी पुलिस ने गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के कार्यालयों को खाली करा लिया था।

दिल्ली में कुछ दिन पहले करीब सौ स्कूलों और अस्पतालों को भी बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं लेकिन अभी तक ये सभी फर्जी साबित हुए हैं।

Next Post

छात्रों ने रिजल्ट जारी नहीं करने पर हाईकोर्ट से इच्छामृत्यु मांगी

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। एमपीपीएससी और राज्य सरकार के 87-13 फार्मूले में फंसे उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट से इच्छामृत्यु मांगी है। एमपीपीएससी और कर्मचारी चयन मंडल ईएसबी के 13 फीसदी रिजल्ट रुके हुए हैं। छात्रों ने हाईकोर्ट को पत्र लिखकर कहा […]

You May Like