ओंकारेश्वर
ओंकारेश्वर में विगत 20 दिन से ओंकारेश्वर में 1008 उत्तम स्वामी जी महाराजके सानिध्य में चल रहे 52 लाख महामृतंजय जप अनुष्ठान महायज्ञ की पूर्णाहुति गुरुवार को निरंजनी अखाड़े में हुई।
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाग लेकर घी की आहुतिया दी।
इस अवसर पर परम पूज्य 1008 उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में विद्वान पंडितो ने श्री महामृत्युजय मन्त्र से आहुतिया दिलवाई।
इस अवसर पर बड़वाह के विधायक सचिन बिरला,, मान्धाता के विधायक प्रतिनिधि दीपक पटेल,, विधायक नारायण पटेल के घुटनो का आपरेशन होने से वे उपस्थित नहीं हो सके।
खंडवा जिला भाजपा अध्यक्ष सेवादास पटेल एवं इंदौर खंडवा खरगोन जिले के भक्त उपस्थित थे
यज्ञ विश्व शांति के लिए
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे संतु निरामय
की भावना को लेकर पवित्र नर्मदाजी के पावन तट पर प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर जी की नगरी में किया गया।