दिल्ली का पुलिस अधिकारी बनकर रतलाम के युवक को किया डिजिटल अरेस्ट 

-बैंक संबंधी दस्तावेज लेकर अकेले कमरे में आने के लिए धमकाया

नवभारत न्यूज

रतलाम। दिल्ली का पुलिस अधिकारी बनकर युवक को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया हैं। मामला में रिटायर्ड कॉलोनी निवासी एक युवक के पास अनजान नंबर से कॉल आता है और कॉलर खुद को दिल्ली पुलिस अधिकारी बताकर युवक को कहते है कि आपके खाते में 80 लाख का इनलीगल फंड आया है। आपके विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

फर्जी पुलिस अधिकारी द्वारा युवक को हाउस अरेस्ट या डिजिटल अरेस्ट के नाम के नाम पर धमकाते हुए युवक से अपनी बैंक डिटेल्स और बैंक बैलेंस की जानकारी मांगी। युवक द्वारा खाते में 10 लाख रुपए होना फर्जी अधिकारियों को बताया। इस पर फर्जी पुलिस अधिकारी द्वारा युवक को बैंक डिटेल्स और चेक बुक लेकर एक कमरे में अकेले आने के लिए कहा गया। फर्जी पुलिस अधिकारी द्वारा युवक को कहा कि कार्रवाई के दौरान आप डिजिटल अरेस्ट रहेगे, इसलिए कॉल डिसकनेक्ट नहीं कर सकते तथा किसी से संपर्क नहीं कर सकते।

भाई की सलाह पर किया सायबर सेल से संपर्क

डिजिटल अरेस्ट जैसे सायबर फ्र ॉड से निपटने के लिए पुलिस तैयार हैं। पुलिस पीडि़त की हर संभव मदद करने को तैयार हैं। पीडि़त को बिना डरे तैयार पुलिस से संपर्क करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मागदर्शन में सायबर सेल रतलाम द्वारा डिजिटल अरेस्ट जैसे सायबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा पीड़ित व्यक्तियों के बारे में जानकारी मिलते ही पीडि़त से संपर्क कर हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त घटना पर युवक ने समझदारी से काम लेते हुए अपने भाई को बताया फिर उसके भाई द्वारा सायबर सेल से संपर्क करने की सलाह दी गई। युवक द्वारा सायबर सेल से संपर्क किया।

साइबर सेल ने की मदद

सायबर सेल रतलाम द्वारा युवक को बिना डरे फर्जी पुलिस अधिकारियों से कॉल डिस्कनेक्ट करने को कहा। किसी भी प्रकार की सेंसेटिव इनफॉर्मेशन या बैंक डिटेल्स को शेयर नहीं करने को कहा तथा सुरक्षा के दृष्टिगत बैंक खाते को टेंपरेरी फ्रिज करवाने हेतु कहा गया। सायबर सेल की टीम उनि राजा तिवारी, आर मयंक व्यास, आर विपुल भावसार द्वारा युवक की काउंसलिंग कर युवक के मन से डर निकलकर आजकल सायबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के बारे में जागरूक किया गया। सायबर टीम द्वारा फर्जी मोबाइल नंबर की रिपोर्ट कर ब्लॉक करवाने की कारवाई की गई।

Next Post

गांव व देश का विकास बिना कृषि के सम्भव नही:गडकरी

Sun Nov 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्रामोदय से सर्वोदय के लक्ष्य पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का समापन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वर्चुअली संबोधन में कहा अमेरिका ने सड़कें नहीं बनाई   सतना 24 नवम्बर/केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार की […]

You May Like