ड्रग्स के नाम पर महिला को किया डिजिटल अरेस्ट

इंदौर:शहर में ठगों के द्वारा डिजिटल अरेस्ट करने के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है. इसी तरह का एक मामले में महिला ने क्राईम ब्रांच को शिकायत की है.
क्राईम ब्रांच एडशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रायवेट कंपनी में नोकरी करने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्हें बदमाशों ने उनसे कहा कि आपके पार्सल में एमडी ड्रग्स मिला है, केस में बचना चाहते हो तो अकाउंट से 7 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो, जो उन्होंने कर भी दिए.

स्काइप एप पर वीडियो कॉल के माध्यम से सायबर ठगों ने निजी कंपनी में नोकरी करने वाली महिला को ठग लिया। युवती से सायबर ठगों ने दो अकाउंट में करीब 7 लाख से अधिक की अमाउंट ट्रांसफर करवा लिया बदमाशों ने पीड़िता से कहा कि आपके पार्सल में एमडी ड्रग्स मिला है, इसकी जांच की जा रही है, तब तक आप कैमरे के सामने ही रहें, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने उक्त अकाउंट फ्रीज कर मामले की जांच कर रहे है. इस तरह की वारदात आए दिन शहर में की जा रही है.

Next Post

कुल्हाड़ी से भाजपा नेता पूर्व सरपंच के पति की हत्या

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: चोरल में नदी किनारे पूर्व सरपंच का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनीय फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए, शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज आरोपी […]

You May Like

मनोरंजन