क्राईम ब्रांच एडशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रायवेट कंपनी में नोकरी करने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्हें बदमाशों ने उनसे कहा कि आपके पार्सल में एमडी ड्रग्स मिला है, केस में बचना चाहते हो तो अकाउंट से 7 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो, जो उन्होंने कर भी दिए.
स्काइप एप पर वीडियो कॉल के माध्यम से सायबर ठगों ने निजी कंपनी में नोकरी करने वाली महिला को ठग लिया। युवती से सायबर ठगों ने दो अकाउंट में करीब 7 लाख से अधिक की अमाउंट ट्रांसफर करवा लिया बदमाशों ने पीड़िता से कहा कि आपके पार्सल में एमडी ड्रग्स मिला है, इसकी जांच की जा रही है, तब तक आप कैमरे के सामने ही रहें, नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, पुलिस ने उक्त अकाउंट फ्रीज कर मामले की जांच कर रहे है. इस तरह की वारदात आए दिन शहर में की जा रही है.