ग्वालियर। शहर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला में भक्तिभाव एवम श्रद्धा से भगवान गोवर्धन जी की पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही अन्नकूट महोत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवम धर्मप्राण नागरिक उपस्थित हुए।
शाला परिसर में स्थित गौशाला में गाय के गोबर से भव्य गोवर्धन बनाए गए। इसे शिखरयुक्त पुष्पादि से सुशोभित गया। भव्य झांकी देखते ही बनती थी। आचार्य मंगल दास के आचार्यत्व में शाला के महत्वपूर्ण वैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवकदास जी महाराज के सानिध्य में शाला के संत समाज एवम श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान गोवर्धन जी का दुग्ध दही से अभिषेक किया। गोवर्धन की पूजा में स्वाति नक्षत्र का अदभुत संयोग था सो आज की पूजा विशेष फलदाई थी।
*251 सब्जियों से बने रामभाजा का लगा भोग*
अन्नकूट के लिए शाला में 251 सब्जियों का रामभाजा बनाया गया। महंत रामसेवकदास जी ने गोवर्धन महाराज एवम भगवान विष्णु जी को यह प्रसाद अर्पण किया। इसके पश्चात महाआरती की गई।
कार्यक्रम में श्रीदास जी, अयोध्यादास जी, रामदास जी, रामकिशन दास, समाजसेवी श्रीमती ममता कटारे, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवम भक्तजन उपस्थित थे। अंत में सभी ने अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की।