खजराना पुलिस की तत्परता से परिवार के चेहरे पर लौटी मुस्कान
इंदौर: शहर में गुमशुदा और अपहृत बच्चों की तलाश को प्राथमिकता देने के निर्देशों का पालन करते हुए खजराना थाना पुलिस ने एक और सराहनीय कार्य किया। 22 नवंबर को खजराना क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ घंटों में मासूम को खोज निकाला और परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया।
घटना का विवरण
22 नवंबर को खजराना थाने में फरियादिया ने अपनी तीन वर्षीय बेटी के बिना बताए घर से गायब होने की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव ने विशेष टीम गठित की। टीम ने बच्ची की तलाश में इलाके के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
खोजबीन के दौरान बच्ची को न्यू वैभव लक्ष्मी नगर क्षेत्र से सुरक्षित दस्तयाब किया गया। बच्ची के मिलते ही पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया। अपनी बेटी से मिलकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने खजराना पुलिस और थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
पुलिस की प्रशंसा
थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव और उनकी टीम की सक्रियता और समर्पण ने इस सफलता को संभव बनाया। बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि खजराना पुलिस ने उनके परिवार की खुशी लौटाई है।