शिवपुरी स्टेडियम में आज होगी कनाडा और मप्र की टीम में भिड़ंत, रोमांचक किक्रेट मैच

शिवपुरी: लम्बरजैक टोरंटो कनाडा व मध्यप्रदेश वेटनर्स क्रिकेट टीम के मध्य आज 23 नवम्बर को श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम शिवपुरी में क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है। मैच 40-40 ओवरों का खेला जायेगा जिसके लिये दोनों टीमों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।मध्यप्रदेश के जस्टिस एस.के.पालो इस मैच के रेफरी होगें तथा दोनों ही टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी जो पूर्व में मध्यप्रदेश की रणजी टीम में खेल चुके हैं व शामिल होगें जैसे भोपाल से महेन्द्र सातोरकर, सोहेल मसूद इकबाल सिद्दीकी है।

ग्वालियर संभाग से दिनेश राजपूत मुख्य आकर्षण होगें। इसके अलावा तकनीकी समिति के लिये शिवपुरी के पूर्व क्रिकेटर छोटे खान को चेयरमैन नियुक्त किया गया है एवं जिसके लिये हैप्पी डेज स्कूल द्वारा उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा एवं स्थानीय दशर्काे के लिये बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। जिसके लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इस मैच को लेकर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रेमी एवं जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जो भी मैच को देखने आना चाहते है। वह मैच प्रारम्भ होने से पूर्व अपना स्थान ग्रहण कर ले, जिससे किसी को भी असुविधा न हो।

Next Post

विचाराधीन कैदियों पर फैसला स्वागत योग्य

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like