वियना, (वार्ता) ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने रूस के कारेन खाचानोव को 6-4, 7-5 से हराकर वियना ओपन का खिताब जीता।
रविवार को हुये मुकाबले में ड्रेपर ने पहला सेट जीता और दूसरे सेट में 4-0 की बढ़त बनाई। ड्रेपर ने लय के साथ खेलते हुए अपना पहला एटीपी 500 खिताब और दूसरा एटीपी टूर खिताब जीता।
मैच के बाद ड्रेपर ने कहा, “मुकाबला बहुत कड़ा था, लेकिन मैं दृढ़ था और मानसिक रूप से मजबूत था। सौभाग्य से मैं जीत पाया।”
उन्होंने कहा, “अपना पहला एटीपी 500 जीतना, अविश्वसनीय लगता है। मैं बहुत खुश हूं और मुझे स्वयं पर और अपनी टीम पर गर्व।”
वहीं रूसी खिलाड़ी खाचानोव ने कहा कि मुझे सकारात्मक रहना है और कड़ी मेहनत करनी है।