नयी दिल्ली, 23 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भारी मतों से जीताने के लिए वायनाड के लोगों का आभार जताया है।
श्री खरगे ने शनिवार को कहा,”वायनाड देश के नेतृत्व में अपना योगदान देता रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि श्रीमती प्रियंका गांधी संसद में वायनाड और देश के लोगों की सशक्त आवाज बनेगी।”
उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा का कुशल नेतृत्व, करुणा, शालीनता और दृढ़ संकल्प तथा संविधान के सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और समृद्ध बनाएगी। कांग्रेस पार्टी और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को चुनने के लिए लोगों का आभार।”