बम स्कॉड की टीम ने खजराना मंदिर में की मॉक ड्रिल

इंदौर: पुलिस की सुरक्षा शाखा और बम स्कॉड की टीम ने खजराना गणेश मंदिर पहुंचकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए मॉक ड्रिल की. इस दौरान टीम ने कोई भी लावालिस वस्तु मिलने या किसी आपातकालीन परिस्थितियों में आमजन की सुरक्षा का कैसे ध्यान रखे इसको लेकर जीवंत अभ्यास किया.

पुलिस उपायुक्त (आसूचना एवं सुरक्षा) अंकित सोनी ने बताया कि पुलिस की सुरक्षा शाखा एवं बीडीडीएस टीम ने मंगलवार को खजराना गणेश मंदिर में किसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बेहतर सुरक्षा संबंधी प्रबंधन को लेकर एक मॉक ड्रिल की गई. इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अनिल कुमार मंडराह के साथ बीडीडीएस प्रभारी के दिशा निर्देशन में थाना खजराना थाने की पुलिस ने खजराना मंदिर के सुरक्षा स्टाफ को भी लेकर, जीवंत अभ्यास किया गया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के स्टाफ से बात कर उन्हें बताया कि ऐसी किसी भी आपात स्थिति में क्या जरुरी कदम उठाना चाहिए

Next Post

मणिपुर में शांति होना बहुत जरूरी

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like