क्षेत्र के कई सड़कों पर अघोषित खलिहान दुर्घटनाओं की बढ़ रही आशंका

चितरंगी एसडीएम का आदेश बेअसर , संंबंधित हल्का पटवारी भी बेपरवाह

नवभारत न्यूज

चितरंगी 12 दिसम्बर। क्षेत्र के कई सड़को पर धड़ल्ले के साथ धान की गहाई के लिए अघोषित के लिए कई किसानों ने खलिहान बना लिया है। जहां आये दिन दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती है।

पिछले माह नवभारत के खबर पर एसडीएम ने सभी हल्का पटवारियों को निर्देशित किया था कि क्षेत्र के किसी भी सड़को पर खलिहान बनाता है तो उसके खिलाफ प्रतिवेदन दें। इसके लिए एसडीएम ने सख्त तरीके से निर्देश दिया था। किन्तु एसडीएम के निर्देश का कितना पालन हुआ इसका जीता जागता उदाहरण चितरंगी, नौगई, बूढ़ाडोल एवं सजहवा मार्ग का है। जहां सड़को पर ही कई जगह अघोषित खलिहान बने हुये हैं। जहां बड़े वाहनों के आवाजाही में परेशानियां होती हैं। वही दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। फिर भी प्रशासन की नजर इन सड़क पर अघोषित रूप से सड़को पर बनी खलिहान नही पड़ रही हैं और न ही हल्का पटवारी एसडीएम के आदेश को गंभीरता से ले रहे हैं। फिलहाल ऐसे गंभीर मामले में चितरंगी का प्रशासन कितना सक्रिय है। एसडीएम के सख्त निर्देश के बावजूद हल्का पटवारी गंभीर नजर नही आ रहे हैं। यहां के प्रबुद्धजन नागरिकों ने कलेक्टर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।

Next Post

60 सीसी कोडिन सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निवास चौकी पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को दबोचा नवभारत न्यूज सिंगरौली 12 दिसम्बर। निवास चौकी पुलिस ने रेलवे पुलिया हर्दी के पास घेराबन्दी करते हुये एक तस्क र के कब्जे से 60 सीसी कोडिन युक्त आनरेक्स […]

You May Like