60 सीसी कोडिन सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार

निवास चौकी पुलिस ने घेराबन्दी कर आरोपी को दबोचा

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 12 दिसम्बर। निवास चौकी पुलिस ने रेलवे पुलिया हर्दी के पास घेराबन्दी करते हुये एक तस्क र के कब्जे से 60 सीसी कोडिन युक्त आनरेक्स सिरप जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई निवास चौकी पुलिस ने की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर जरिये सूचना मिली की कैलाश प्रसाद गुप्ता निवास गांव का कोरेक्स बिक्री करने जा रहा है। चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये हमराह के साथ हर्दी रेवले पुलिया के पास दबिश देकर घेराबन्दी किया। जहां आरोपी कैलाश प्रसाद गुप्ता पिता भैयालाल गुम्रा उम्र 52 वर्ष के कब्जे से 100-100 एमएल की कुल 60 शीशी कुल 6000 एमएल कीमती करीबन 12000 रूपये की आनरेक्स कोडिन युक्त सिरफ जप्त किया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी निवास मनोज सिंह, सउनि दीपनारायण, त्रिवेणी पाल, प्रआर ज्ञानेन्द्र सिंह, आर प्रभात कुमार दुबे, विड्डू सिंह, रविराज सिंह, नीरज सिंह, मोहित सिंह का सराहनीय योग्यदान रहा।

Next Post

पूजा स्थल अधिनियम मामला लंबित रहने तक सर्वेक्षण का नहीं दिया जाएगा आदेश - सुप्रीम कोर्ट

Thu Dec 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नई दिल्ली,12 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को निर्देश दिया कि जब तक पूजा स्थल अधिनियम 1991 की वैधता से संबंधित मामला उसके समक्ष लंबित है, धार्मिक स्थलों या तीर्थस्थलों के संबंध में कोई नया मुकदमा […]

You May Like