जबलपुर। मझौली थाना अंतर्गत इंद्राना मोड़ हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइकों में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक अरविन्द कोल 25 वर्ष निवासी ग्राम सिंगलदीप पनागर एंव सचिन कोल 26 वर्ष निवासी ग्राम सिंगलदीप दोनों सचिन के ससुर भूरेलाल कोल की मोटर सायकल से अपने घर ग्राम सिंगलदीप से करोंदी गये थे सचिन के ससुराल करोंदी में कुछ देर रूकने के बाद हम दोनेां मोटर सायकल से अपने घर ग्राम सिंगलदीप जा रहे थे मोटर सायकल सचिन कोल चला रहा था। जैेसे ही मझौली इंद्राना मोड़ हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तभी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड ई 2061 के चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये सामने से उनकी मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया जिससे अरविन्द एवं सचिन मोटर सायकल सहित गिर गये थे टक्कर मारने वाली मोटर सायकल का चालक भी गिर गया था गिरने से अरविन्द एवं सचिन कोल को सिर में चोट आयी थी 108 एम्बुलेंस से दोनों को मझेाली अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने सचिन कोल को मृत घोषित कर दिया।