65 नशीले इंजेक्शन, 285 सिरिंज के साथ महिला गिरफ्तार
जबलपुर। गोरखपुर पुलिस ने जोगी मोहल्ला में दबिश देकर नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त महिला को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 65 नशीले इंजेक्शन, 285 सिरिंज, बिक्री के 450 रूपये जप्त किए गए हैं। पूछताछ में यह बात सामने आयी कि महिला अपने बेटे के साथ मिलकर नशे का कारोबार कर रही थी।
टीआई प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि अन्नू बाल्मीक 50 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला की नशीले इंजेक्शन का अवैध रूप से विक्रय करती है। जब वह इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रही है तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे धरदबोचा गया। पूछताछ पर बतायी कि उक्त इंजेक्शन बेटा सोनू बाल्मीक लाता है जिसे वह एवं सोनू दोनेां मिलकर बेचते हैं। घर के अंदर वाले कमरे में और इंजेक्शन एवं सिरिंज रखे होना बताई। आरोपिया की निशादेही पर
इंजेक्शन और सिरिंज का जखीरा बरामद किया गया। आरोपी माॅ-बेटे के विरूद्ध
एनडीपीएस एक्ट, म.प्र.ड्रग कंटोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते सोनू बाल्मीक की तलाश जारी है।