आचार संहिता लागू होते ही हटने लगे बैनर-पोस्टर

संसदीय क्षेत्र में 13 मई को करेंगे मतदान, 4 जून को आएंगे परिणााम

खरगोन। लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखों का ऐलान होते ही प्रशासनिक अमला भी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने में जुट गया है। शाम को शहर सहित अंचल में नपा के कर्मचारियों ने सड़कों के किनारे चौराहों पर लगे राजनीतिक बैनर. पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया है। अगले 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक होर्डिंग हटाए जाने हैं। जिले में 13 मई को मतदान होगा, जबकि 4 जून को परिणाम आएंगे। उल्लेखनीय है कि आचार संहिता लागू होने से पहले ही संसदीय क्षेत्र अजजा वर्ग के लिए आरक्षित होकर दोनों परंपरागत दल भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। भाजपा ने लगातार दूसरी बार वर्तमान सांसद गजेंद्र पटेल पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने युवा चेहरे पोरलाल खरते पर दांव लगाया है।

आचार संहिता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पत्रकार वार्ता ली
आचार संहिता को लेकर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने शाम 5 बजे पत्रकार वार्ता ली। जिसमें आचार संहिता संबंधी जानकारी दी गई। कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में 18 अपै्रल को अधिसूचना जारी होगी, इसी दिन से नाम -निर्देशन पत्र भरे जाएंगे। 25 अपै्रल अंतिम तारीख होगी। 26 अपै्रल को नाम- निर्देशन पत्रों की जांच होगी जबकि 29 अपै्रल को नाम वापसी होंगे। संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा, संसदीय क्षेत्र में 20 लाख 39 हजार 65 मतदाता है, जिनमें पुरुष 10 लाख 20 हजार 945, महिला 10 लाख 18 हजार 92 है, अन्य 19 और सेवा मतदाता 375 है। परिणाम 4 जून को आएंगे। जिले में अब धारा 144 भी लागू हो गई। जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार का घातक अस्त्र.शस्त्र जैसे बंदूक, रायफल, रिवाल्वर, पिस्टल आदि तलवार, भाला, बरछा, लाठी, गुप्ती, विस्फोटक सामग्री एवं घातक हथियार आदि अस्त्र.शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं चलेगा।

Next Post

कांग्रेस केवल दो बार जीती, जीत का आंकड़ा भाजपा का रहा है मजबूत

Sat Mar 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस ने एक बार फिर बाहरी उम्मीदवार को टिकट दिया, तो भाजपा ने स्थानीय को शाजापुर, 16 मार्च. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद अब लोकसभा में भाजपा जहां फील गुड में है, […]

You May Like

मनोरंजन