नीट: सीबीआई ने 13 अभियुक्तों के खिलाफ दाखिल की पहली चार्जशीट

पटना 01 अगस्त (वार्ता) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 के प्रश्न पत्र लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जेल में बंद 13 अभियुक्तों के खिलाफ अपना पहला आरोप-पत्र आज विशेष अदालत में दाखिल कर दिया।

सीबीआई ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि इस मामले के 13 अभियुक्तों नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रौशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज के खिलाफ यह आरोप पत्र भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 201, 409, 380, 411, 420 और 109 के तहत दाखिल किया गया है।

सीबीआई ने बयान में कहा है कि अनुसंधान के दौरान फॉरेंसिक तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टेक्नोलॉजी, सीसीटीवी फुटेज और टावर लोकेशन जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल सबूत इकट्ठा करने के लिए किया गया है। सीबीआई ने अनुसंधान के दौरान अब तक 58 जगहों पर तलाशी ली है। सीबीआई के अनुसार बाकी बचे अभियुक्तों के खिलाफ अनुसंधान जारी है और अनुसंधान पूरा होने पर उनके खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

इस बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने पटना स्थित विशेष अदालत में अपनी चार्जशीट एक बंद लिफाफे में दाखिल कर दी है।

गौरतलब है कि 05 मई 2024 को पूरे देश में नीट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी । इस परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में पटना के शास्त्री नगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया और शास्त्री नगर थाना कांड संख्या 358/ 2024 के रूप में एक प्राथमिकी दर्ज की। बाद में मामला आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया गया। उसके बाद प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उजागर हुआ और केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

सीबीआई 23 जून 2024 को अपनी प्राथमिकी आरसी 224/2024 के रूप में भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407, 408 और 409 के तहत दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रही है। अदालत में यह मामला आरसी 6ई/2024 के रूप में दर्ज है। इस मामले में अभी तक लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से अभी चार लोगों को पुलिस रिमांड पर लेकर सीबीआई हिरासती पूछताछ कर रही है जबकि 36 लोग न्यायिक हिरासत में पटना के बेउर जेल में बंद हैं।

Next Post

केदारनाथ में बादल फटने से शिवपुरी के बीस तीर्थ यात्री फंसे, छह को सुरक्षित निकाला

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी, भोपाल, 01 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बादल फटने से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास निवासी बीस तीर्थ यात्री फंस गए, जिनमें से छह को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आधिकारिक जानकारी के […]

You May Like