राजधानी पटना के गांधी मैदान में लांच हुआ पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर

पटना, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फ़िल्म पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लांच हो गया।

रविवार को फ़िल्म पुष्पा 2: द रूल के स्टार अल्लू अर्जुन ,रश्मिका मंदाना के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस की रिक्वेस्ट पर फिल्म पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल किया। वहीं गांधी मैदान में पुष्पा-2 की ट्रेलर की लॉन्चिंग में फैंस का सैलाब उमड़ पड़ा। गांधी मैदान में आयोजित ट्रेलर लॉन्चिंग के कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अक्षरा सिंह की भी परफॉरमेंस है। ट्रेलर लांच के अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए।

ट्रेलर में की शुरुआत में एक आवाज आती है कि कौन है ये आदमी, जिसे न पैसों की परवाह है और न ही पावर का खौफ। जरूर इसे कोई गहरी चोट लगी है। इसके बाद धांसू अंदाज में अल्लू अर्जुन की एंट्री होती है और उनकी एंट्री में सुनने को मिलता है कि ‘पुष्पा… ढाई अक्षर नाम छोटा है, लेकिन साउंड बहुत बड़ा’। वहीं, दूसरी तरफ ‘श्रीवल्ली’ यानी रश्मिका मंदाना का भी ट्रेलर ने धांसू अंदाज देखने को मिला। ट्रेलर में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला है।

पुष्पा 2: द रूल, सुकुमार द्वारा निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल द्वारा स्टारर है। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार ने किया है और म्यूजिक टी सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज होगी।

Next Post

सीबीआई ने ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Mon Nov 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को विशाखापत्तनम में ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टेयर डिवीजन के एक शीर्ष अधिकारी को मुंबई स्थित एक निजी फर्म के मालिक से 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते […]

You May Like

मनोरंजन