सीजन में 44.8 इंज पहुंचा बारिश का आंकड़ा

सुबह धूप, शाम को झूमकर बरसे मेघा
जबलपुर: सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से मौसम की रंगत बदल गई है। सोमवार को सुबह से धूप खिली रही। शाम ढलते ही मौसम का मिजाज बदला और काले बादल छाने लगेे जिसके बाद बदरा झूमकर बरसे। इस दौरान 9 मिमी बारिश हुई। सीजन में अब तक 1140.2 मिमी 44.8 इंज बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। चौबीस घंटे में भी बारिश होने के आसार है जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, सीकर, खजुराहो, बिलासपुर, पुरी से गुजरते हुए पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर निर्मित अतितीव्र निम्न दाब क्षेत्र के केंद्र और मध्य पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से उत्तरी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अवस्थित अतितीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डीप डिप्रेशन) के केंद्र तक माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई तक दक्षिण की ओर झुकाव के साथ ट्रफ़ विस्तृत है।
पारे मेें भी उतार-चढ़ाव का दौर
मौसम के बदले मिजाज से तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री पर पहुंच गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। सुबह के वक्त आद्रता 94 और शाम को 90 प्रतिशत दर्ज की गई।

Next Post

कुल्हाडी से युवक की गर्दन काट कर दी हत्या

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  गधेरी के मुडिया टोला में हुई वारदात जबलपुर: खमरिया थाना अंतर्गत गधेरी गांव के समीप  मुडिय़ा टोला मोहल्ले में सरकारी नल से पानी भरने की बात को लेकर उपजे विवाद के बाद पड़ोसी ने युवक की कुल्हाडी […]

You May Like

मनोरंजन