टी 20 : आज ग्वालियर में भिड़ेंगे भारत-बांग्लादेश

*भारत का पलड़ा भारी, ग्वालियर में 14 साल लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी*

नवभारत न्यूज

ग्वालियर। भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज कल रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद बांग्लादेश की नजरें टी20 सीरीज में मेजबान टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके जीत हासिल दर्ज करने पर है। जिसकी शुरुआत ग्वालियर के नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है।

ग्वालियर में 14 साल लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। साल 2010 में ग्वालियर में आखिरी मुकाबला कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। उस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था। ऐसे में नए मैदान में पिच का मिजाज कैसा होगा ये एक पहेली है। सीरीज में बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शातों के हाथों में है। वहीं भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।

रविवार 6 अक्तूबर को मैच शाम 07:30 पर शुरू होगा। मैच का टॉस शाम 07:00 बजे होगा। ग्वालियर में 29 सितंबर तक लगातार बारिश हुई है इस वजह से मैदान में नमी थी। लेकिन पिछले एक सप्ताह से बारिश नहीं हुई है और धूप खिली हुई है। इस वजह से मौसम गर्म है। दोपहर में शहर का तापमान 34-35 डिग्री के बाच रहेगा। शाम होते-होते तापमान में कमी आएगी। टॉस के वक्त तापमान 30 डिग्री रहेगा। मैच के साथ-साथ तापमान में कमी आएगी और यह 27 डिग्री तक आए जाएगा। मैच शहर से बाहर बना है ऐसे में खुले वातावरण में गर्मी का असर कम होगा। मैदान पर उमस भी 62 से 76 प्रतिशत तक होगी जो कि रात होते होते बढ़ती

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत:

भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच अब तक कुल 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 में टीम इंडिया और एक में बांग्लादेश की टीम विजयी रही है।भारतीय सरजमीं पर भारत-बांग्लादेश के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से तीनों में टीम इंडिया विजयी रही है। बांग्लादेश को भारत के खिलाफ एकलौती जीत उसके घर पर मिली है। जबकि न्यूट्रल वेन्यू पर खेले 7 में 7 मैच भी भारतीय टीम के खाते में गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा एक बार फिर भारी नजर आ रहा है।

ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। ये इस नवनिर्मित स्टेडियम में खेला जाने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी है। इससे पहले यहां पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले गए थे जो कि हाई स्कोरिंग रहे थे। ऐसे में एक बार फिर इस मैदान पर रनों की बारिश होती नजर आएगी। ग्वालियर का पुराना स्टेडियम भी हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने बयान में पिच के हाई स्कोरिंग होने की बात कही है।

Next Post

भारत-बांग्लादेश मैच के विरोध में हिन्दू सभा ने की आज ग्वालियर बन्द की अपील, कहा-यह मैच भारतीयों का अपमान

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। कल 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 क्रिकैट मैच का हिन्दू महासभा ने कड़ा विरोध किया है। हिन्दू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में बने हालात में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे […]

You May Like