भारत-बांग्लादेश मैच के विरोध में हिन्दू सभा ने की आज ग्वालियर बन्द की अपील, कहा-यह मैच भारतीयों का अपमान

ग्वालियर। कल 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 क्रिकैट मैच का हिन्दू महासभा ने कड़ा विरोध किया है। हिन्दू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में बने हालात में हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे है। महिलाओं के साथ गलत काम हो रहे है। बांग्लादेश ने अपने राजदूत वापिस बुला लिये है। ऐसे में भारत, बांग्लादेशियों के साथ क्रिकैट मैच खेल रहा है। हिन्दू महासभा ने मैच को भारत के हिन्दुओं का अपमान बताया है और साथ ही मैच वाले दिन 6 अक्टूबर को लश्कर के बाजार में बन्द का अपील की है।

इसके लिये लगातार हिन्दू महासभा अन्य हिन्दू संगठन को साथ लेकर बाजारों में व्यापारियों को पत्र भेज रही है। पत्र में लिखा है कि हिन्दुओं के सम्मान के लिये 6 अक्टूबर की दोपहर 1 बजे तक बाजार बन्द रखें। जबकि एसपी ग्वालियर ने कहा है कि ग्वालियर की छवि को बिगड़ने नहीं देंगे। कुछ लोग विरोध में थे लेकिन उनसे हमारी बात हो गयी है।

*हिमस के विरोध के चलते ही मोती मस्जिद में नहीं पढ़ पाये नमाज*

हिन्दू महासभा के विरोध के चलते ही बांग्लादेश की टीम मोती मस्जिद में नमाज अता नहीं कर पाई। दोपहर में 1.30 बजे का वक्त भी तय हो गया था। फूलबाग पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था। लेकिन तभी हिमस ने विरोध करने का मन बनाया। इसको देखते हुए बांग्लादेशी टीम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। शहर काजी ने होटल में पहुंचकर बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को नमाज पढवाई।

Next Post

मां बगलामुखी की आरती में उमडा भक्तों का सैलाब

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मां बगलामुखी मंदिर भंडारे में हजारों दर्शनार्थी ग्रहण कर रहे प्रसादी, सुबह दस बजे कन्या पूजन के साथ प्रारंभ होता नि:शुल्क भंडारा   नलखेड़ा, 5 अक्टूबर. विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पर भक्तों का तांता लग रहा […]

You May Like