पिछले 10 सालों में दिल्ली के हर हिस्से में हुआ मेट्रो का विस्तार : आतिशी

नयी दिल्ली 19 नवंबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में फ्लाइओवरों, सड़कों का, बसों का युद्धस्तर पर विस्तार हुआ है और इन सबमें एक बहुत बड़ा काम दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का हुआ है।

सुश्री आतिशी ने मंगलवार को मुकुंदपुर मेट्रो डिपो का दौरा करने के बाद कहा,“दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार युद्धस्तर पर चल रहा है। पिछले 10 सालों में दिल्ली में फ्लाइओवरों, सड़कों का,बसों का युद्धस्तर पर विस्तार हुआ है। दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में एक बहुत बड़ा काम दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के विस्तार का हुआ है।”

उन्होंने कहा कि,“वर्तमान में 86 किमी के मेट्रो के फेज-IV का काम चल रहा है। इसके अंतर्गत तीन लाइनें अभी निर्माणधीन है जिसमें जनकपुरी वेस्ट से रामकृष्ण आश्रम, मजलिस पार्क से मौजपुर और एयरोसिटी से तुगलकाबाद की लाइनें शामिल है। इसके अलावा इसमें लाजपत नगर से साकेत और इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइनें भी शामिल होंगी और जल्द इनपर भी काम शुरू होगा।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मेट्रो ट्रेनें मानी जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल से जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनी है। इन 10 सालों में मेट्रो के विस्तार की रफ्तार 1.5 गुणा बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 में दिल्ली में मेट्रो का काम शुरू हुआ और तब से लेकर 2014 तक मात्र 193 किमी की लाइनें बिछाई गई, जिसमें 143 स्टेशन थे। ‘आप’ सरकार बनने के बाद से मेट्रो का जितना विस्तार 1998 से 2014 के बीच 16 सालों में हुआ उससे ज़्यादा विस्तार पिछले 10 सालों में ‘आप’ सरकार में हुआ है।

Next Post

‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’

Tue Nov 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्कूलों को 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने के लिए तत्काल निर्णय […]

You May Like