चितरंगी का पूर्वी क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधा से वंचित

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने सीएम का कराया ध्यान आकृष्ट

चितरंगी: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चितरंगी के अध्यक्ष संकठा सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री के नाम पर पत्र लिखते हुये लमसरई क्षेत्र को 20 वर्षो से उपेक्षित किये जाने का आरोप लगाया है।ब्लॉक अध्यक्ष ने अवगत कराया है कि चितरंगी विधान सभा का पूर्वी क्षेत्र लमसरई क्षेत्र शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा से वंचित हैं। मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कहा है कि सन् 1962 से लमसरई हायर सेकण्ड्री (10+2) एवं कन्या माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। किन्तु माध्यमिक से हाईस्कूल हायर सेकण्ड्री की राह देख रहा है। बिडम्बना यह है कि हा. से. में कक्षा 9 से 12वीं की क्लास छात्र एवं छात्राओं की एक ही साथ चलती है।

जहां आये दिन कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है तथा आगे कहा है कि सन् 1984 से तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह द्वारा लमसरई ने अस्पताल स्वीकृत किये थे। जिसका भवन बनने के बाद चिकित्सक एवं स्टाफ की पदस्थापना नही हुई है। उन्होंने ने इस बात से भी अवगत कराया है कि हायर सेकण्ड्री स्कूल में पर्याप्त छात्र संख्या होने एवं इतना पूराना विद्यालय होने के बावजूद अभी तक महाविद्यालय नही बन पाया । उन्होंने ने उक्त बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया है।

Next Post

अगले 72 घंटे तक पूर्वी एमपी में भारी बारिश का अलर्ट

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like