बेरूत, 14 नवंबर (वार्ता) इजरायली वायु सेना के विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर कम से कम तीन हमले किए। यह जानकारी आरआईए नोवोस्ती संवाददाता ने दी।
उन्होंने कहा कि दो जोरदार हमलों में बुर्ज अल-बरजनेह क्षेत्र की इमारतों को निशाना बनाया गया और एक हमले ने हरेत हरिक क्षेत्र को निशाना बनाया।
बुधवार दोपहर इजरायली विमानों ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर पर छह हमले किए।
लेबनानी शिया आंदोलन हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने अभियान के अंतर्गत इजरायली सेना नियमित रूप से सीरियाई क्षेत्र पर हमले कर रही है। इससे पहले इजरायली ड्रोन ने दमिश्क में एक आवासीय इमारत पर हमला किया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।
सीरिया की राजधानी के दक्षिणी भाग में पड़ोसी लेबनान से आए हजारों शरणार्थी रहते हैं।