राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ

जयपुर 13 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्र झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी,

खींवसर एवं सलूंबर के उपचुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदाता अपना वोट डाल चुके थे।

मतदान सुबह सात बजे शांतिपूर्वक एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ और हल्की ठंड के बीच शुरुआत में मतदान थोड़ा धीमा रहा लेकिन बाद मतदान केन्द्रों पर पहले दो घंटे में 10.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले और मतदान के चार घंटेे में यह मतदान 24़ 83 प्रतिशत पहुंचा और इसके दो घंटे बाद दोपहर एक बजे तक मतदान 39़ 35 प्रतिशत पहुंच गया। इन छह घंटों में सर्वाधिक मतदान 45़ 40 प्रतिशत रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया जबकि खींवसर में 42.74, चौरासी में 40.95, सलूंबर में 40.03, देवली-उनियारा में 37़ 78 झुंझुनूं में 35.71 एवं दौसा में विधानसभा क्षेत्र में 32.17 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और छिटपुट घटनाओं को छोड़कर इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। हालांकि देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के द्वारा मालपुरा एसडीएम के साथ मतदान केन्द्र पर हाथापाई की खबरे मिली हैं। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और बड़ी संख्या में महिला और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंच रहे हैं। मतदान के बाद लोग सेल्फी भी ले रहे हैं। कुछ स्थानों पर नव दम्पति भी मतदान करने पहुंचे हैं।

Next Post

विजयपुर में मतदान जारी, भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी पुलिस निगरानी में

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर, 13 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रामनिवास रावत और कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को ऐहतियातन पुलिस और प्रशासन […]

You May Like

मनोरंजन