बाजार में हालात जस के तस, ट्रैफिक से लोग परेशान
जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जिला प्रशासन और शासन द्वारा कई प्रयास किया जा रहे हैं। परंतु उसके बावजूद भी स्थिति जिसकी जस की तस बनी हुई है। जिसका मुख्य कारण यह है कि जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधारने के लिए सिर्फ अतिक्रमण की कार्यवाही की जा रही है परंतु उसके अलावा यातायात की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है
जिसके कारण मुख्य बाजारों में भीड़भाड़ के साथ ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। जिसमें खास तौर पर चार पहिया वाहन और ई-रिक्शा ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ रखा था। जिसके कारण आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
वन- वे बनाने दिए थे निर्देश
बाजारों में भीड़भाड़ को देखते हुए लोक निर्माण मंत्री द्वारा भी बैठक में वन- वे बनाने के निर्देश भी दिए गए थे। जिसमें चार पहिया और तीन पहिया वाहनों के प्रवेश पर बाजारों में रोक लग सके। परंतु उसके बावजूद भी धड़ल्ले से चार पहिया वाहन बाजारों के अंदर प्रवेश कर रहे हैं और दुकानों में खरीदारी करने के लिए वह सडक़ पर ही अपना वाहन खड़े करके चले जाते हैं। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी होती है और बार-बार ट्रैफिक जाम भी लगता है।
ई- रिक्शा अपनी मनमानी पर उतारू
बाजारों में ई-रिक्शा चालकों की भी मनमानी देखने को मिलती है,जहां वह सवारी ढूंढने के लिए पूरे बाजार के चक्कर लगाते रहते हैं। जहां भी सवारी दिखती है, तो चालक उसी जगह पर अपना ई-रिक्शा रोक कर खड़े कर देते हैं। खास तौर पर बढ़ती हुई भीड़ में ज्यादा सवारी ढूंढने के चक्कर में वह भीड़भाड़ में ई रिक्शा ले जाते हैं। जिसके चलते बाजारों के अंदर लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है, इसके अलावा वाहनों को निकलने में भी ई-रिक्शा के कारण काफी समस्याएं हो रही हैं। बाजारों के अंदर इन्होंने अपना अस्थाई रूप से अवैध स्टैंड बनाकर रखा हुआ है। जिस पर सडक़ों के किनारे यह अपने ई रिक्शा खड़े कर देते हैं और सवारी का इंतजार करते रहते हैं।