नौकरी दिलाने के नाम पर लगाई साढ़े छह लाख चपत
उप्र के मामा पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
जबलपुर। दिल्ली में अभी भर्ती है, हमारी मंत्रियों से जान पहचान अच्छी है।1 महिने के अंदर नौकरी लगवा देंंगे। यह झांसा रिश्ते के मामा ने देते हुए भांजे को 6 लाख 50 हजार रूपये की चपत लगा दी। मदनमहल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधडी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक चित्रासिंह कौशिक 35 वर्ष निवासी बीटी तिराहा ने लिखित शिकायत की कि उसके रिश्ते के मामा सुरेश राठौर एवं मामी रजनी राठौर आवास विकास. कालौनी, झांसी (उप्र) से हमारा विगत 24 वर्षों से कोई सम्पर्क नहीं था जिनकी लडक़ी की सगाई के निमंत्रण से हमारी बीतचीत शुरू हुई थी। मामा द्वारा बार-बार कॉल करके बोल गया कि दिल्ली में अभी भर्ती है हमारी मंत्रियों से जान पहचान अच्छी है 1 महिने के अंदर नौकरी लग जाने का आश्वासन दिया तथा मामी ने मंत्रियों के साथ अपने मोवाईल से फोटो भी दिखाई। हमसे जो कहा हमने सच मान लिया हम पहले नहीं जानते थे कि ये लोग भावनात्मक रूप से रूपयों की मांग कर लोगों के साथ ठग किया करते हैं। मामा के कहने पर ऑनलाईन के माध्यम से 1 महिने के भीतर 3 किश्तों में क्रमश: 1.50 लाख 27 फरवरी 2021, 1.5 लाख 4 मई 2021 व 3.50 लाख 18 मार्च को इस प्रकार कुल 6 लाख 50 हजार रूपये मामा के द्वारा दिये गये 1 महिने में नौकरी का नियुक्ति पत्र नहीं आया। उसके रिश्ते के मामा ने षडय़ंत्र कर उसकी नौकरी कृषि मंत्रालय दिल्ली में लगवाने के बहाने हमसे 6 लाख 50 हजार रूपये छलकपट कर हड़प लिये हैं। लिखित शिकायत पर आरोपी सुरेश राठौर निवासी आवास विकास कालोरी सीपरी बाजार झांसी उत्तर प्रदेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।