उज्जैन: शिप्रा नदी भूखी माता से मिली लाश की पहचान राजस्थान के युवक के रूप में हुई है रविवार सुबह परिजन उज्जैन पहुंचे। अंतिम संस्कार उज्जैन में ही कराया जाएगा। महाकाल थाना पुलिस ने शनिवार सुबह लोगों की सूचना पर भूखी माता मंदिर के पास शिप्रा नदी से एक युवक का शव बरामद किया था। बड़े तीन दिन पुरानी हो चुकी थी पुलिस ने पहचान के प्रयास शुरू किये। शाम को राजस्थान के रामगंज मंडी में रहने वाले परिजनों से संपर्क हुआ।
पुलिस ने उन्हें व्हाट्सएप पर मृतक का फोटो भेजा। काका ससुर ने मृतक की पहचान मुकेश पिता मांगीलाल बंजारा 35 वर्ष के रूप में की। आज सुबह परिजन उज्जैन पहुंचे थे उन्होंने बताया कि मुकेश कंबल बेचने का काम करता था तीन माह पहले पुणे जाने का बोल कर निकाला था। उज्जैन कैसे पहुंचा उन्हें नहीं पता है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा। लेकिन बॉडी काफी खराब हो चुकी थी जिसके चलते परिजनों ने उज्जैन में ही अंतिम संस्कार करने की बात कही।