पाम ऑयल महंगा; अधिकांश दालें सस्ती

नयी दिल्ली 10 नवंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों की जबरदस्त तेजी के प्रभाव और स्थानीय स्तर पर पाम ऑयल 366 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि भाव चढ़ने से उठाव सुस्त रहने के कारण अन्य खाद्य तेलों में टिकाव रहा वहीं अधिकांश दालें सस्ती हो गईं।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का नवंबर वायदा सप्ताहांत पर 182 रिंगिट उबलकर 5150 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह नवंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 2.2 सेंट की तेजी के साथ 48.46 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान पाम ऑयल 366 रुपये प्रति क्विंटल महंगा हो गया। वहीं, सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर पड़े रहे।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 17215 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19047 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 14358 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 15018 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 12820 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 15677 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

 

Next Post

महंगाई आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

Sun Nov 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 10 नवंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई बिकवाली के दबाव में बीते सप्ताह गिरावट में रहे घरेलू शेयर बाजार की नजर अगले सप्ताह अक्टूबर के जारी होने वाले खुदरा […]

You May Like