- यह संख्या आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त आबादी से ज्यादा है
- छठ पूजा के बाद वापस आने वाली यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे तैयार
नई दिल्ली – भारतीय रेलवे ने त्योहारों के सीजन में एक दिन में 120.72 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा कर एक नया रिकार्ड बनाया. यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त आबादी से अधिक है. दीपावली और छठ के अवसर पर पिछले छत्तीस दिनों में रेलवे ने 4,521 विशेष ट्रेनें चलाईं, जिससे 65 लाख यात्रियों ने यात्रा की.
रेलवे ने इस साल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 7,724 विशेष ट्रेनों की घोषणा की जो पिछले साल की 4429 विशेष ट्रेन सेवाओं की तुलना में 73% ज्यादा है.
भारतीय रेलवे ने छठ पूजा के लिए यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए चार दिनों में प्रति दिन औसतन 175 विशेष ट्रेनें संचालित की हैं. अब छठ पूजा की समाप्ति के बाद 8 नवंबर से लोगों की वापसी की तैयारी कर रहा है. लौटने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रहते हुए विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है.
छठ पूजा के बाद वापस आने वाले यात्रियों की भीड़ 8 नवंबर को सूर्योदय के अर्घ देने के बाद शुरू होने वाली है इसके लिए 164 विशेष ट्रेनें चलाई जाएगी. 9 नवंबर के लिए 160, 10 नवंबर के लिए 161 और 11 नवंबर के लिए 155 विशेष ट्रेन चलाने की योजना है.
दिवाली के बाद 4 नवंबर को भारतीय रेलवे ने एक ही दिन में यात्री यातायात में रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों को पहुंचाया जिससे अविश्वसनीय 120.72 लाख यात्रियों ने यात्रा की. इसमें 19.43 लाख आरक्षित यात्री और 101.29 लाख अनारक्षित यात्री शामिल थे यह संख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त आबादी से अधिक है. उसी दिन उपनगरीय यातायात रिकॉर्ड 180 लाख यात्रियों तक पहुंच गया, जिससे यह वर्ष का सबसे अधिक एक दिवसीय यात्री आंकड़ा बन गया.