पानी भरने की बात पर महिला पर दराते से वार , पुलिस ने किया मामला दर्ज

शुजालपुर, 7 फरवरी. मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोगीपुर में पानी भरने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते एक महिला पर दराते से वार किया गया.

फरियादिया सुमित्रा धनगर ने पुलिस को बताया कि मेरे घर के सामने मेरा तथा मेरे देवर धर्मेन्द्र धनगर तथा काका ससुर बंशीलाल धनगर की सामतली में एक ट्यूबवेल है, मेरा देवर धर्मेन्द धनगर तथा काका ससुर बंशीलाल धनगर दोनों मुझे ट्ूयूबवेल से पानी नहीं भरने देते हैं. शुक्रवार की सुबह मैं ट्यूबवेल से पानी भरने गई, तो मेरा देवर धर्मेन्द धनगर तथा काका ससुर बंशीलाल धनगर दोनों ने पानी भरने मना किया, तो मैंने उनसे कहा कि ट्यूबवेल में मेरा भी हिस्सा है, जिस पर दोनों गालियां देने लगे और देवर धर्मेन्द्र धनगर ने मुझे दराते की मारी, जो मेरे दाहिने हाथ की कलाई के ऊपर चोट लगी. खून निकलने लगा तथा मेरे काका ससुर बंशीलाल धनगर से थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की, जिससे मुझे गर्दन के पास चोट लगी. पुलिस ने शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया.

Next Post

गांधीसागर अभयारण्य में 17, 18 और 19 फरवरी को गिद्ध गणना

Fri Feb 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मध्य प्रदेश में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के बाद गांधीसागर अभ्यारण्य में सबसे अधिक गिद्ध पाए जाते है गांधीसागर अभयारण्य में गिद्ध गणना 2025 हेतु वनमण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न मंदसौर। वनमण्डल मंदसौर अंतर्गत गांधीसागर अभयारण्य में दिनांक […]

You May Like