शुजालपुर, 7 फरवरी. मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोगीपुर में पानी भरने की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके चलते एक महिला पर दराते से वार किया गया.
फरियादिया सुमित्रा धनगर ने पुलिस को बताया कि मेरे घर के सामने मेरा तथा मेरे देवर धर्मेन्द्र धनगर तथा काका ससुर बंशीलाल धनगर की सामतली में एक ट्यूबवेल है, मेरा देवर धर्मेन्द धनगर तथा काका ससुर बंशीलाल धनगर दोनों मुझे ट्ूयूबवेल से पानी नहीं भरने देते हैं. शुक्रवार की सुबह मैं ट्यूबवेल से पानी भरने गई, तो मेरा देवर धर्मेन्द धनगर तथा काका ससुर बंशीलाल धनगर दोनों ने पानी भरने मना किया, तो मैंने उनसे कहा कि ट्यूबवेल में मेरा भी हिस्सा है, जिस पर दोनों गालियां देने लगे और देवर धर्मेन्द्र धनगर ने मुझे दराते की मारी, जो मेरे दाहिने हाथ की कलाई के ऊपर चोट लगी. खून निकलने लगा तथा मेरे काका ससुर बंशीलाल धनगर से थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की, जिससे मुझे गर्दन के पास चोट लगी. पुलिस ने शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया.