दो नाबालिगों को पुलिस ने दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया 

* कोतवाली पुलिस सीधी ने अलग-अलग मामलों में की कार्रवाई

 

नवभारत न्यूज

सीधी 8 नवम्बर।कोतवाली पुलिस ने दो नाबलिगो को अलग -अलग कार्रवाई में दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया ।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा नाबालिक अपृह्ता को दस्तयांब कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 23 सितंबर 24 को फरियादी थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है। फरियादी की सूचना पर थाना कोतवाली सीधी मे धारा 137(2) बीएनएस का अपराध दर्ज कर पता तलाश प्रारंभ की गई ।टीम द्वारा अपहृता की उपस्थिती आंध्र प्रदेश में होना पाये जाने पर एक टीम रवाना कर अपहृता एवं आरोपी को दस्तयाब कर अपहृता के कथन लेख किया गया जिसमें अपहृता द्वारा बताया गया कि आरोपी अपहृता को बहला फुसलाकर विशाखापट्टनम आन्ध्रप्रदेश भगा ले गया था। जो पुलिस टीम द्वारा वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपूर्द किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। अन्य मामले में दिनांक 27 नवंबर 2023 को फरियादी थाना उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीधी मे धारा 363 भादवि का अपराध दर्ज कर नाबालिक अपृह्ता की पतासाजी की गई जो पुलिस टीम द्वारा प्रयास कर नाबालिक अपृह्ता को दस्तयांब कर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनो के सुपुर्द किया गया।

 

26 शीशी आनरेक्स नशीली कफ जप्त

 

पुलिस के अनुसार दिनांक 07 नवंबर 2024 को थाना प्रभारी कोतवाली को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थनहवा टोला का एक लड़का अपने घर की छत पर रखी पानी की टंकी मे अवैध आनरेक्स कफ सिरप छुपाकर बिक्री करने हेतु रखा है। थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा मुखविर सूचना से वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया जाकर उनके निर्देशन में तत्काल एक टीम बनाकर रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। टीम द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की गई तो वहा पर एक बालक मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपचारी बालक होना बताया गया जो उक्त के घर के छत के पानी के टंकी में से 26 शीशी आनरेक्स नशीली कफ कीमती 5200 रूपये पाया गया। उक्त आरोपी अपचारी बालक का उक्त कृत्य धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम एवं 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर अपचारी बालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया।

 

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

 

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, सउनि मनोज वर्मा, प्रदीप सिंह, प्रआर शिवा द्विवेदी, महिला प्रआर ममता पाठक, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, राजकुमार मिश्रा, अनुराग यादव, आदर्श सिंह एवं चालक आरक्षक सुरेंद्र सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियो का अहम योगदान रहा है।

Next Post

ईपीएस योजना की नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली का प्रारंभिक प्रयोग सफल

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 08 नवंबर (वार्ता) कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) प्रारंभिक प्रयोग सफल रहा है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार काे यहां बताया कि इस प्रयोग में जम्मू, […]

You May Like