अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
भोपाल, 14 सितंबर. कमला नगर स्थित भदभदा ब्रिज से शुक्रवार रात एक युवती ने तालाब में छलांग लगा दी. उसे तालाब से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिजनों के शोकाकुल होने के कारण बयान नहीं हुए हैं. बयानों के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात करीब ग्यारह बजे डायल 100 को सूचना मिली कि किसी युवती ने भदभदा पुलिस से तालाब में छलांग लगा दी है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवती को तालाब से निकालकर इलाज के लिए हजेला अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस अस्पताल पहुंची तो मालूम चला कि युवती की मौत हो गई थी. पूछताछ करने पर मृतका का नाम आशा गौर (28) निवासी ग्राम कोडिय़ा थाना खजूरी सड़क बताया गया. वह पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. उसके परिवार वाले खेती किसानी करते हैं. परिजनों को लगाया होगा फोन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि युवती के परिजन उसे तालाब से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए हैं. इससे अनुमान है कि युवती ने तालाब में छलांग लगाने से पहले घरवालों को फोन किया होगा. वह अपने घर से कब निकली थी अथवा इसी इलाके में कहीं रह रही थी, इसको लेकर परिजनों से पूछताछ नहीं हो पाई है.पुलिस का कहना है कि परिजनों को शोकाकुल होने के कारण बयान नहीं लिए जा सके हैं. पूछताछ के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक युवती पुल की रेलिंग के पास खड़े देखा था.