नयी दिल्ली 08 नवंबर (वार्ता) कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के अंतर्गत नई केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) प्रारंभिक प्रयोग सफल रहा है।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने शुक्रवार काे यहां बताया कि इस प्रयोग में जम्मू, श्रीनगर और करनाल क्षेत्रों के 49 हजार ईपीएस पेंशनभोगियों को अक्टूबर 2024 के लिए 11 करोड़ रुपये से अधिक पेंशन सफलता पूर्वक वितरित की गई।
पेंशन का वितरण 29 और 30 अक्टूबर को पूरा हुआ। नयी प्रणाली जनवरी 2025 तक पूरी तरह से लागू हो जाएगी और इससे 78 लाख से अधिक ईपीएस पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
नयी प्रणाली में पेंशनभोगियों को पेंशन शुरू होने के समय किसी भी सत्यापन के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी और पेंशन जारी होने पर तुरंत जमा हो जाएगी। यह प्रणाली पूरे भारत में पेंशन का वितरण सुनिश्चित करेगी तथा पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में स्थानांतरित करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह उन पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत होगी जो सेवानिवृत्ति के बाद अपने गृहनगर चले जाते हैं।
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली की स्वीकृति कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। पेंशनभोगियों को देश में कहीं भी किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त करने में सक्षम बनाकर, यह पहल पेंशनभोगियों के सामने लंबे समय से चल रही चुनौतियों का समाधान करती है और एक निर्बाध और कुशल वितरण तंत्र सुनिश्चित करती है।