खरगोन। प्रदेश में लगातार मौसम में आ रहे बदलाव के चलते, आंधी, तुफान, बादलों और बारिश.ओले से रबी फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। मौसम की मार से गेहूं की चमक भी कम हुई है। इसे देखते हुए सरकार ने किसानों को राहत देते हुए गेहूं की 30फीसदी तक चमक कम हुई है उन किसानों का गेहूं उसी दर पर खरीदने का निर्णय लिया है। जिले में स्थापित 50 उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन का कार्य जारी है तथा 30 प्रतिशत तक लस्टर लॉस उपार्जित गेहूं पर पूर्ण समर्थन मूल्य की राशि मय राज्य बोनस 2400 का किसानों को भुगतान किया जायेगा।
…….