मोबाइल चोरी मामले में मोरवा पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

32 मोबाइल के साथ 3 लाख 10 हजार रूपये के सामान बरामद, लामीदह के जंगल में पुलिस ने सर्चिंग कर आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली : मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोबाइल दुकान में बीते दिनों हुई चोरी मामले का पुलिस ने पर्दाफांस कर दिया है। पुलिस ने एक नाबालिक सहित 5 चोरों को गिरफ्तार किया। जबकि एक चोर फरार है। पकड़े गए चोरों में एक बाल अपचारी चोर भी पकड़ाया हैं। चोरों के पास से चोरी के 32 मोबाइल एवं किराना सामान बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 3 लाख 10 हजार हैं। वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

एसपी निवेदिता गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर मोरवा थाना क्षेत्र में सेंधमारी कर चोरी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 26 अगस्त की रात चोर ने एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर दुकान में रखे विभिन्न कंपनियों का मोबाइल की चोरी कर ली। दुकानदार विकास कुमार गुप्ता के बयान पर मोरवा थाना में केस दर्ज किया गया। घटना में शामिल अपराधी और चोरी किए गए सामानों की बरामदगी के लिए एएसपी शिव कुमार वर्मा और एसडीपीओ मोरवा केके पाण्डेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। एसपी के निगरानी में एक टीम 48 घंटे तक आरोपियों के गांव लामीदह की जंगलों में कैंप की ताकि घटना से जुड़ी आम सूचना से आरोपियों को पकड़ सके।

पुलिस ने अलग-अलग जगह पर तलाशी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर 30 अगस्त को आदर्श गंगा स्कूल के पास कुछ संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी लोकनाथ बसोर, पंकज बसोर, राजू बसोर निवासी लामीदह और राज कुमार बसोर निवासी मेढ़ौली और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। चोरो की निशानदेही पर मोरवा छठ घाट की पहाड़ी के ऊपर चट्टानों के बीच में छुपा कर रखें 2 लाख कीमत के 32 नग मोबाइल एवं किराना के अन्य सामान जिसकी कीमत 3 लाख 10 हजार रुपए बरामद किया गया। हालांकि इसी प्रकरण का एक आरोपी सूरजपुर में भारत बसोर पिता पूरन बसोर निवासी लामीदह थाना सरई फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। उक्त कार्रवाई में उप निरीक्षक एपी तिवारी, भिपेंद्र पाठक, एसआई संतोष सिंह, सजीत सिंह, उमेश अग्निहोत्री, प्रआर संजय सिंह, राहुल सिंह, सुबोध सिंह, पतरंग सिंह, अमित द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

महापौर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email काली मंदिर के सामने अस्थाई 40 दुकानों का निर्माण कर व्यवसाईयों को सिफ्ट करने की सर्वसम्मति से स्वीकृती सिंगरौली: नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मेयर इंन काउंसिल के सदस्य खुर्शिद आलम, […]

You May Like