चोरियों का पतासाजी करने में एसआईटी टीम अब तक नाकाम

चोरों के लिए महफूज बना कोतवाली क्षेत्र, पुलिस पीट रही लकीर, शहर में हो चुकी हैं कई बड़ी चोरियां

सिंगरौली : शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। चोर छ: सात महीने से एक के बाद एक चोरियां करते जा रहे हैं और पुलिस लकीर पीटने के अलावा कुछ नहीं कर पा रही है। इससे एसपी निवेदिता गुप्ता की गठित एसआईटी टीम पर सवाल खड़े होने लगें हैं। जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है।चर्चा है की चोरी के खुलासों के लिए गठित एसआईटी टीम अभी कुछ खास कार्रवाईयां नही कर पाई है। ऐसे में एसआईटी टीम पर सवाल उठना लाजमी है। गौरतलब है कि बीते 10 अक्टूबर को चोरों ने बिलौंजी में रचना सिंह के घर से करीब 70-80 लाख के गहनों सहित चार लाख रुपए नगद उड़ा कर ले गए।

वहीं पिछले दिनों दिन-दहाड़े पत्रकार राज द्विवेदी की बाइक चोरों ने शिवधाम मंदिर बैढ़न के सामने से लेकर फरार हो गए। वहीं पचखोरा में रात 2 बजे एक घर में बदमाशों ने दो बाइक पर आग लगाकर दहशत फैलाई। इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। सूत्रों की बात माने तो आज तक पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व थाना प्रभारियों के चोरों को पकड़ने में की जा रही जांच में कमी नजर आने पर एसपी निवेदिता गुप्ता ने करीब सात महीने पहले सीएसपी विंध्यनगर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। लेकिन एसपी के उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। लगातार हो रही चोरियों के खुलासे नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ने लगी है। वहीं लोगों को पुलिस से भरोसा उठने लगा है।
इनका कहना
क्षेत्र में आयें दिन चोरी की घटनाएं हो रही है। खुलासे के लिए गठित टीम चोरों को नहीं पकड़ पाना पुलिस का फेलियर साबित हो रही है। कहीं न कहीं पुलिस लापरवाही बरत रही है। जिसके चलते चोरियों को खुलासा नही हो पा रहा है।
रतिभान प्रसाद
जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
इनका कहना
जिलेभर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। चोरी की घटनाओं से आम आदमी भयभीत है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय अवैध कार्यों में लगी है। भाजपा की सरकार मेें अपराधियों के हौसले बढ़ गये हैं।
अनुज शुक्ला
जिला महामंत्री, कांग्रेस पार्टी सिंगरौली

Next Post

संगीत को गहराई से समझने में मुख्य भूमिका निभाता है रियाज: डॉ चेतना पाठक

Fri Nov 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर:राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में गुरुवार को गायन विभाग द्वारा व्याख्यान सह प्रदर्शन हुआ। कुुलगुरू प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे की अध्यक्षता में ‘रागदारी संगीत में रियाज एवं रागांग’ विषय पर हुए इस कार्यक्रम में विषय […]

You May Like