नवभारत न्यूज
रीवा, 6 नवम्बर, सोशल मीडिया में एक वीडियो चोरहटा बाईपास का वायरल हो रहा है. जिसमें खुद को यूट्यूबर पत्रकार बताकर बकरी लोड़ ट्रक चालक को डऱा धमका कर 30 हजार ठग लिये. 50 हजार की मांग कर रहे थे लेकिन 30 हजार लेकर अल्टो कार से चलते बने. पूरे मामले की शिकायत पीडि़त द्वारा चोरहटा थाने में की गई है. पुलिस जांच के नाम पर मामले को निपटाने में लगी है.
पूरा मामला चोरहटा थाने का है. मोबाइल आ जाने के बाद से कथित पत्रकारों की अचानक से बाढ़ आ गयी है. शहर में होने वाले ज्यादातर अपराध में कथित पत्रकारों को देखा जा सकता है. नशे का कारोबार हो या फिर ब्लेकमेलिंग का धंधा हो निडर होकर कथित यूट्यूबर पत्रकार कर रहे हैं और ऐसे ही पत्रकारों को पुलिस अफसर भी ज्यादा तवज्जो देते हैं. जिसका नतीजा यह है कि ये रात में नेशनल हाइवे के किनारे पुलिस वालों की तरह इंट्री वसूली करते हैं और फिर अपने आप को एसपी और आईजी का करीबी बताते हैं. बकायदा अपनेे मोबाइल से बात भी करते हैं, उनके मोबाइल में एसपी और आईजी लिखा होता है. शहर से लगे बनकुइंया बाईपास के समीप अल्टो कार में सवार होकर पांच युवक पहुंचे जो खुद को यूट्यूबर पत्रकार बताकर ट्रक चालक को रोक कर उसे डऱाया धमकाया और कहा कि तुम्हारे ट्रक में अवैध सामान है पुलिस को बुलाकर पकड़वा देगें, जेल चले जाओगे. इसके बाद पीडि़त के मुताबिक 50 हजार की मांग की गई और 30 हजार रूपया ले लिये. यूपी पास नम्बर की अल्टो कार थी, जिसमें सवार होकर युवक आए थे. भागते समय ट्रक चालक ने सभी का वीडियो बना लिया और उसी वीडियो के आधार पर पहचान हुई. शहर से लेकर गांव तक पत्रकार बनकर युवक घूम रहे है जो किसी को भी अपना शिकार बना लेते है. शहर में अवैध कारोबारियों को भी संरक्षण देने के नाम पर खुलेआम वसूली करते है.
शिकायती पत्र मिला है जांच की जा रही है: थाना प्रभारी
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने कहा कि सोनू चिकवा ने एक शिकायत पत्र दिया है. जिसमें बताया है कि उसके भाई से कथित पत्रकारों ने 30 हजार रुपए डरा घमका कर ले लिया है, ट्रक नागपुर जा रहा था. घटना रीवा शहर से लगे बनकुइंया बाईपास की है. थाना प्रभारी का कहना है कि शिकायती पत्र पर मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपियो के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.